छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने की सुराजी गांव योजना के तहत नरवा,गरूवा,घुरूवा और बारी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा
मुंगेली 27 मार्च 2021// मुख्यमंत्री। भुपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम खड़िया के राजीव गांधी जलाशय के परिसर में स्थित विश्रामगृह में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा,गरूवा,घुरूवा और बारी के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, विक्रय, महिला स्व सहायता समूहों को की गई अंतरित राशि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने नरवा विकास कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होने नरवा विकास की फीडबेक प्राप्त करते हुए तीन वर्ष में किये जाने वाले नरवा विकास कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और नरवा विकास के लिए बनाये गये कार्य योजना (डीपीआर) के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने नरवा विकास कार्यो से जुडे़ संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के भी बात कहीं। इसी तरह उन्होने घुरूवा उन्नयन के लिए किये जा रहे कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। तदुपरांत उन्होने बारी विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए पोषण बाडी एवं सामुहिक बाडी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने पशु पालन विभाग की भी समीक्षा की और मवेशियों में टीकाकरण, गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन, भैंस की प्रजाति, चिलिंग प्लांट, मवेशियों के लिए हरा चारा के व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने जिले की प्रमुख फसलों के उत्पादन बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि मुंगेली जिले में जायज खेती करायत कुसूम और अजवाईन फसल उत्पादन की बड़ी संभावनाएं है। इसके लिए यहां की जलवायु भी अनुकुल है। उन्होने कहा कि यह फसल कम पानी और पडत भूमि में भी हो सकता है। अतः उन्होने करायत कुसूम और अजवाईन फसल उत्पादन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस एल्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री रामअवतार दुबे, कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के. व्यौहार, जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियता पी.के.शर्मा, पशु पालन विभाग के उपसंचालक डाॅ. ए.के. मरकाम, उद्यान विभाग के सहायक संचालक रामवीर सिंह तोमर भी मौजूद थे।