छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
जिले के 18 गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 21 करोड़ 20 लाख 53 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 05 अप्रैल 2021// कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष पी.एस एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जारी निविदा की स्थिति, आंगनबाडी केंद्रों और स्कूलो में रर्निंग वाटर की व्यवस्था सहित प्रचार-प्रसार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के 18 ग्रामों के 7 हजार 201 परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यो के लिए 21 करोड़ 20 लाख 53 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री बृजपुरिया ने बताया कि विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम खम्हरिया के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न कार्यो के लिए 94 लाख 77 हजार, ग्राम पंडरभट्ठा के लिए 1 करोड़ 55 लाख 98 हजार, ग्राम पदमपुर के लिए 1 करोड़ 90 लाख 97 हजार, ग्राम दाबों के लिए 79 लाख 12 हजार, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बिजराकापा कला के लिए 86 लाख 56 हजार, ग्राम सारिसताल के लिए 1 करोड़ 26 लाख, विकास खण्ड पथरिया के ग्राम किरना के लिए 1 करोड़ 14 लाख 31 हजार, ग्राम गंगद्वारी के लिए 1 करोड 70 लाख 5 हजार, ग्राम झूलनाकला के लिए 84 लाख 6 हजार, ग्राम दलपुरवा के लिए 85 लाख 9 हजार, ग्राम बैजना के लिए 1 करोड़ 1 लाख 98 हजार, ग्राम हथनीकला के लिए 1 करोड़ 55 लाख 67 हजार, ग्राम मदकु के लिए 79 लाख 49 हजार, ग्राम गोइन्द्री के लिए 1 करोड़ 44 लाख 44 हजार, ग्राम सिलतरा के लिए 1 करोड़ 32 लाख 98 हजार, ग्राम रामबोड के लिए 98 लाख 52 हजार, ग्राम टिकैतपेन्ड्री के लिए 77 लाख 53 हजार और ग्राम सावा के लिए 1 करोड 67 लाख 76 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी अवतार दुबे,जिलाशिक्षाअधिकारी श्जी.पी.भारद्वाज, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ महादेव तेदंवे सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।