Breaking News

मुंगेली जिले में अब तक 5269 मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जीती जंग

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

आज 226 मरीज होम आइसोलेशन और हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

जिले में अब तक 5269 मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जीती जंग*

मुंगेली।। 21 अप्रैल 2021। होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में रहकर चिकित्सक की सलाह का अक्षरशः पालन करते हुए आज मुंगेली जिले के 226 मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए। इनमें होम आइसोलेशन के 223 एवं कोविड हॉस्पिटल के 03 मरीज शामिल हैं। इसे मिलाकर अब तक जिले के 5269 मरीज डिस्चार्ज होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले में अब तक 3343 एक्टिव प्रकरण है। उन्होंने बताया कि जिले में आज 287 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इनमें विकासखंड मुंगेली के 213, विकासखंड लोरमी के 54 और विकासखंड पथरिया के 20 मरीज शामिल हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …