टीकाकरण की धीमी रफ्तार से नाराज़ भाजपा पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट(7389105897)

टीकाकरण की धीमी रफ्तार  से नाराज़ भाजपा पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

आज हुए मात्र 11 नगर वासियो के टीकाकरण एवं टीकाकरण आरम्भ हुए 03 दिवस बीतने के बाद भी  वार्ड पार्षदो को वार्ड की अंत्योदय सूची उपलब्ध न कराया जाना सीएमओ की निष्क्रिय कार्य प्रणाली का ताजा उदाहरण :पार्षद दल

05 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपकर किया गया कार्यवाही की मांग..

तखतपुर:- नगर में टीकाकरण अभियान में सीएमओ द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण आज तखतपुर के बमुश्किल 11 लोगो का ही टीकाकरण हो पाया है। नगर में यह स्थिति बया करती है कि नगर में सरकार और प्रशासन नाम की कोई चीज नही रह गई है। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के कोरोना जांच केंद्र में अपर्याप्त किट के कारण लोग भटकने पर मजबूर है पर्याय किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग किया गया है। साथ ही टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने हेतु पूर्व में 60 वर्ष के लोगो को घर घर जाकर वार्ड वार एवं तिथिवार टोकन जारी किया गया था जो अंत्योदय योजना में यह विकल्प नदारत होने तथा  निकाय द्वारा वार्ड पार्षदो को वार्ड वार सूची उपलब्ध नही कराए  जाने के कारण नगर वासियो की टीकाकरण की स्थिति अत्यंत ही चिंता जनक बना हुआ है। भाजपा पार्षदो ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग किया है कि  अंत्योदय एवं bpl राशन कार्ड का आवेदन जो 01 साल से भी अधिक समय से लंबित है तत्काल जारी किया जावे आ अन्यथा गरीब परिवार टीकाकरण से ही वंचित हो जाएगा, केंद्र सरकार द्वारा प्रति हितग्राहि 05 kg फ्री राशन के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी करने तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मनमानी रवैये पर तत्काल प्रभाव से लगाम लगाने की मांग किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद नैनलाल साहू, पार्षद कोमल ठाकुर,  पार्षद शिव देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि संदीप साहू, काशी देवांगन एवं नरेंद्र रात्रे उपस्थित रहे

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …