राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
कोरोना गाईड लाईन को ताक में रखकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्यवाही…….
रतनपुर– वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण दुगुनी रफ्तार से फैल रहा है,कोरोना पीड़ित आक्सीजन के लिए मोहताज हो रहें है जिनको राहत पहुंचाने शासन प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज मे फ्रंट लाईन वारियर्स भी अपनी जान जोखिमों में डाल कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चैन को तोड़ने में लगे हैं, किन्तु कुछ बेपरवाह लोग कोरोना गाईड लाईन को ताक में रख कर दुकान खोलकर सामन विक्रय करने भीड़ लगा रहे है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा लॉक डाउन के दौरान कॅरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के नियमो का उल्लंघन करने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है।
जिसके परिपालन में गुरुवार को रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा,नियम विरुद्ध सामान बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध,धारा 269,270 भादवी के तहत कार्यवाही किया गया।युक्त किराना एवम पान दुकान संचालक दुकान खोलकर,दुकान में भीड़ लगाकर पान गुटखा,अन्य सामान बिक्री कर रहे थे। जिन्हें मौके पर पकड़ा गया व नियमतः कार्यवाही किया गया।
आरोपी दुकान संचालक-
साहू किराना स्टोर
रामचंद्र साहू पिता देवी प्रसाद उम्र 40 निवासी नेवासा
राजेश पान कार्नर
शिवकुमार कश्यप पिता दिलीप कुमार उम्र 31 निवासी सलखा
कार्यवाही टीम
निरीक्षक हरविंदर सिंह,ए एस आई हेमंत सिंह,प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा, रामलाल सोनवानी।