राजनांदगाँव, 28 अगस्त 2018।बीते 23 अगस्त को बगनई नदी के पुल के पास मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था और शव के हाथ पाँव और सर नही थे।
अंबागढ चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक आरती कुंजाम के परिजनों ने महिला के बरामद शव को देखकर लक्षणों के आधार पर पहचान करते हुए दावा किया है कि शव उनकी पुत्री आरती कुंजाम का है।
अंबागढ चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक आरती कुंजाम अकेले निवास करती थी और बीते 21 अगस्त से ग़ायब थी।परिजन लगातार तलाश कर रहे थे और अंबागढ चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 अगस्त को दर्ज की गई थी।
इधर बगनई नदी पुल जहाँ पर कि महिला का शव मिला है वह अंबागढ चौकी से करीब 37 किलोमीटर दूर है। परिजन शव मिलने की जानकारी पर शंका होने पर तस्दीक़ के लिए पहुँचे थे, जहाँ उन्होने शव को महिला आरक्षक आरती कुंजाम के रुप में पहचाना।
बेहद क्रुरता से की गई हत्या के इस मामले में शव महिला आरक्षक का ही होने के बाद पुलिस के लिए ख़ुलासा एक चुनौती है।
अंबागढ चौकी एसडीओपी योगेश साहू ने NPG से कहा
“पहली क़वायद तो पहचान थी, परिजनों ने शिनाख्त कर ली है, हम महिला आरक्षक के मोबाईल समेत सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, महिला के शव की पहचान सुनिश्चित कराने पृथक से डीएनए भी कराया जाएगा, जाँच जारी है जल्द आरोपी पकड़ में आएगा