कच्ची महुआ शराब विक्री करने वाले 5 आरोपियो को 24 लीटर शराब साहित किया गया गिरफ़्तार,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पांच प्रकरण में पांच आरोपी गिरफ्तार कुल 24 लीटर शराब एक बाइक सहित 44400   रु का संपत्ति  जप्त

धारा 144 प्रभावशील होने से शराब दुकान बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में देसी शराब बनाकर बिक्री कर रहे थे आरोपी

गिरफ्तार आरोपी गण

महेश धीवर,   अरुण धीवर

मनी राम कुर्रे,    दशरू लाल , रामनारायण पल

 बिलासपुर:– पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जिले में धारा 144 प्रभावशील होने से बिलासपुर शहर में शराब की दुकान बंद है इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग अवैध शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  निमेंश बरिया से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह द्वारा थाने स्तर पर अलग अलग टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में शराब की कार्रवाई हेतु दबिश दिया गया इस कार्रवाई के दौरान सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री तथा परिवहन करने वाले पांच आरोपी क्रमशः  मनीराम कुर्रे, दसरु लाल बंदे, रामनारायण पाल, महेश धीवर तथा अरुण  धीवर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया जो क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे थे। कुल 5 प्रकरण में 22 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹4400 जप्त की गई साथ ही आरोपी मनीराम कुर्रे से शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक हीरो होंडा एचएफ डीलक्स कीमत ₹40000 भी जप्त की गई शराब समेत 44400 रुपए की सम्पत्ती जप्त हुई है।  सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री या परिवहन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

      सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सीता साहू,,गुलाब पटेल,,प्रधान आरक्षक शोभनाथ यादव आरक्षक मिथलेश सोनी, सैय्यद साज़िद,केशव मार्को, मनीष सिंह, सतेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

समाचार, विज्ञापन इंटरव्यू हेतु संपर्क करें

   छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

7389105897

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …