छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,(7389105897)
कोविड काॅल सेंटर बना मददगार
आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजो को दी जा रही है ईलाज, दवाई, डाॅक्टर परामर्श, एम्बुलेस सुविधा आदि की जानकारी
मुंगेेली// कलेक्टर पी.एस एल्मा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास के कुशलमार्ग दर्शन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी कोविड काॅल सेंटर कोविड मरीजो के लिए मददगार साबित हो रहा है। कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में कोविड काॅल सेंटर की स्थापना की गई है। कोविड काॅल सेंटर का मोबाईल नंबर 9589427852, 9589357852 है। कोविड काॅल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के दो डाॅक्टर, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग के 06 डाॅक्टर, शिक्षा विभाग के व्याख्याता शिक्षक, सहायक शिक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर एवं आदिवासी विकास विभाग की 110 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम द्वारा रोटेशन के अनुसार निरंतर सेवाएं दे रही है। अधिकारी-कर्मचारियों की टीम द्वारा कोविड काॅल सेंटर से होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो से प्रतिदिन फीडबैक यथा ईलाज, दवाईयों की जानकारी, डाॅक्टर से परामर्श, मरीजो के सैम्पल एवं एम्बुलेंस सुविधा और अन्य जानकारी प्राप्त कर उन्हे राहत पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। कोविड काॅल सेंटर में तैनात एम आई एस प्रशासक श्री अशोक सोनी ने बताया कि उनकी टीम सेवा भावना से ड्यूटी कर रहा है। कई बार कोविड पीड़ित मरीज सांस लेने में तकलीफ, अक्सीजन लेवल कम होने, अस्पतालों में बेड की स्थिति वेंटिलेटर सहित अन्य जानकारी साझा करते है। कोविड काॅल सेंटर के माध्यम से उन्हे बार-बार परामर्श दिया जाता है कि वे घबराएं नहीं और हिम्मत बनाये रखे। बगैर लक्षण या सामान्य लक्षण वाले मरीजों को दवाईयां लेकर घर पर अलग कमरे में परिजनों से दूरी बनाकर रहने, आक्सीजन लेवल कम होने पर तत्काल डाॅक्टर से संपर्क करने की समझाईश दी जा रही है। लगातार माॅनिटरिंग के वजह से 6 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है। उन्होने बताया कि बगैर लक्षण वाले मरीजो को होम आईसोलेट कर ईलाज करने को प्राथमिकता दी जा रही है। जिससे अस्पतालों का खर्च बचे और वह परिवार के करीब रहकर स्वस्थ हो सके।