छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आज दिनांक 10 मई को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांतअग्रवाल ने स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण कर अवलोकन किया
बिलासपुर:-लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में स्थित 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नवीन घोषित फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं शासन के गाइडलाइन के अनुसार चेकिंग कर पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार बृजेश स्कूल में एपीएल वर्ग के लिए जारी वैक्सीनेशन का भी अवलोकन किया और सभी कर्मचारियों अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए एवं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर उनके निदान के विषय में भी बताया ।इसके अलावा बिलासपुर पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के पालन में आज विभिन्न चौक चौराहों मैं फिक्स पिकेट्स द्वारा चेकिंग एवं सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के द्वारा चेकिंग किया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने संबंधी कार्यवाही की गई
बिलासपुर पुलिस लगातार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए सख्ती से कार्यवाही जारी रखेगी।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए पुलिस की टीमें गांव में जाकर लोगों को लगातार जागरूक कर रही है एवं अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रही है ।बिलासपुर पुलिस की सभी लोगों से अपील है कि नियमानुसार अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं