तखतपुर पुलिस की सराहनीय पहल,मानवता का पाठ पढ़ा दिया।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ- 9691067366

तखतपुर पुलिस की सराहनीय पहल,मानवता का पाठ पढ़ा दिया।

तखतपुर– लॉकडाउन के बीच तखतपुर पुलिस ने सराहनीय पहल की है।पुलिसकर्मियों को अक्सर हाथों में हथियार और लाठियां लेकर ड्यूटी निभाते देखा जाता है लेकिन लॉकडाउन के दौरान तखतपुर पुलिस का अलग ही अवतार देखने को मिला।राशनकार्ड से वंचित ग्रामीण को राशन उपलब्ध कराया गया।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने बिलासपुर क्षेत्र में 24 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और इस दौरान लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है।लॉकडाउन में गरीब मजदूर अपने घरों में ही बंद है और जिनकी रोजी रोटी कमाने का जरिया फिलहाल पूरी तरह खत्म हो गया है।

तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि थाना तखतपुर के ग्राम बहुरता में लक्ष्मण यादव जो काफी समय से कुष्ठ रोग से ग्रसित है।जिसके पास बीपीएल कार्ड या अन्योदय राशन कार्ड नही होने,राशन नही मिलने की सूचना पर तत्काल पहुच कर राशन सामग्री प्रदान किया गया।पुलिस द्वारा किया गया राशन वितरण कार्य का तखतपुर क्षेत्र के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है कि पुलिस के सिने में भी दिल धड़कता है प्यार उमड़ता है।

समाचार,विज्ञापन,इंटरब्यू हेतु संपर्क करें

आइएसबी 24 न्यूज़ छःग  ब्यूरो चीफ पी  बेेेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …