छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,7389105897
जिले में 18 से 44 वर्ष उम्र के अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारक और फं्रट लाइन वर्कर उत्साह से लगवा रहे है टीका
अब तक 13 हजार 504 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
मुंगेेली / कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 18 से 44 वर्ष उम्र के अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारक और फं्रट लाइन वर्कर में भारी उत्साह से टीका लगवा रहे है। इन वर्ग के लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वप्रेरणा से चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में पहुॅचकर कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगवा रहे है। इसी क्रम में जिले में अब तक 13 हजार 504 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि इस कोरोना संकट से लड़ने के लिए हम सब एक जुट है। टीकाकरण से कोरोना निश्चित ही हारेगा।
कलेक्टर पी.एस एल्मा ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने पात्रता रखने वाले लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगावाने की सलाह दी है।