छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
पम्प हाउस से मोटर पंप चोरी करने वाले चोर तख़तपुर पुलिस के गिरफ्त में,,
तख़तपुर:- तख़तपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगोई निवासी रामनाथ साहू पिता सुखराम साहू जो कि वर्तमान में नगरपालिका तख़तपुर में लाइन मेन के पद पर कार्यरत है। उन्होंने तख़तपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि नया बस स्टैंड स्थित पंप हाउस के अंदर रखे 1- 1 एचपी का 03 नग मोटर पंप तथा 5 एचपी का एक नग मोटर पंप को 26-27 05- 2021 की दरम्यानी रात रोशन दान तोड़कर अज्ञात चोर ने उड़ा ले गया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एसडीपीओ रश्मित कौर चावला को दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर त्वरित टीम लेकर घटना स्थल का निरक्षण कर आसपास के लोगो से पूछ ताछ किया गया. पूछ ताछ के दौरान मालूम पड़ा कि देवार पारा तख़तपुर में लोरमी निवासी शिवा देवार विगत कुछ दिनों से अपने साथियों के साथ संदेहास्पद अवस्था मे घूमते रहता है, पुलिस इन तथ्यों पर ध्यान देते हुए संदेहियों को थाना बुलाकर पूछ ताछ किया गया ,पूछ ताछ में शिवा देवार और 2 अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया,, शिवा देवार व उनके साथियों के कब्जे से 04 नग मोटर पंप,रोशन तोड़ने वाला औजार घटना में प्रयुक्त लूना को जप्त किया गया, आरोपी शिवा देवार एवं अन्य 2 अपचारी बालक को धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थानां प्रभारी मोहन भारद्वाज , भारत सिंह मरकाम,आकाश निषाद,विजेंद्र कोल,पंकज यादव का विशेष योगदान रहा।
चोरी हुए समान
1- 1 एचपी का 03 नग मोटर पंप 05 एचपी का 0 1 नग मोटर पंप
कीमती 32000
आरोपी -शिवा देवार पिता लक्षमण देवार उम्र 18 साल 6 माह शिव घाट देवार मोहल्ला लोरमी वर्तमान पता कालेज पारा तख़तपुर एवं 02 अन्य अपचारी बालक।