छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जाॅच रिपोर्ट में पाॅजीटिव पाये गये मरीज कोविड सेंटर में होंगे भर्ती – नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत
वर्षा ऋतु में गोबर की रख-रखाव हेतु ठोस व्यवस्था करने के निर्देश
नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने ली राजस्व, स्वास्थ्य और जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों की बैठक
मुंगेली// नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राजस्व, स्वास्थ्य और जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदंवे से कोरोना के संभावित तीसरे लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के साथ-साथ जिला डेडिकैटेड कोविड हाॅस्पिटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में आॅक्सीजन और बेड की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में उन्होने रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर टेस्ट और टूनाट जाॅच के संबंध में प्राप्त लक्ष्य पूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने सेम्पल जाॅच नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जाॅच रिपोर्ट में पाये गये कोरोना पाॅजीटिव मरीजो को कोविड सेंटर में ही भर्ती करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मितानिनों द्वारा दी गई आॅक्सी मीटर के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण तथा 18 से 44 वर्ष के आयु के अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक, एपीएल कार्ड धारक और फ्रंट लाइन वर्कर प्रथम डोज का टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि गौपालको से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गोबर की खरीदी नियमित रूप से की जाएगी। वर्षा ऋतु के दौरान खरीदे गए गोबर पानी में न बहे। इस हेतु उन्होने खरीदे गए गोबर की रख-रखाव हेतु ठोस व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन, बिक्री तथा गोबर विक्रेताओं को की गई भुगतान की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जल जीवन मिशन के तहत स्कूलो और आंगनबाडी केंद्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आगामी 15 दिवस के भीतर स्कूलो और आंगनबाडी केंद्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु सामानों के क्रय करने के संबंध में जारी निविदा की स्थिति, स्वीकृत निविदा के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल भी मौजूद थे।