छःग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट 7389105897
पानी निकासी की समस्या को लेकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन P
तखतपुर | ग्राम निगारबन्द के आवास मोहल्ले में विगत कुछ महीनों से पानी निकासी की समस्याओं से जूझ रहे है , आवास मोहल्ले में जिस स्थान से पानी निकासी के लिए जगह छोड़ा गया था जो धीरे धीरे उस पर अवैध कब्जा हो गया है वही कुछ दीन पहले ही मुख्य निकासी रास्ते पर भी निजी शौचालय का निर्माण कर निकासी पानी पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है जिसमे अब निस्तारी पानी का जमावड़ा गली , मोहल्ले में हो रहा है जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वही बारिश ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया है एक दो दिन के छिट पूट बारिश से ही पानी घरो में घुसने लगा है ,जिसके चलते मोहल्ले के दिरगन यादव व माखन कैवर्त का घर भी टूट गया है इस समस्या को लेकर मोहल्ले में आये दिन विवाद उत्पन्न हो रहा है जो कभी भी बड़े लड़ाई व विवाद का रूप ले सकता है, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने समस्या को दूर करने हेतू मोहल्ले वासियो द्वारा स्थानीय पंचायत में भी मौखिक रूप से निवेदन कर समस्या दूर करने गुहार लगाया गया था परंतु अभी तक कुछ भी निराकरण नही हो पाया है बल्कि विवाद और समस्या बढ़ते जा रहा है, वही जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि आगे बारिश का दिन आ रहा है बारिश से पहले यदि इस समस्या का हल नही निकाला गया तो मोहल्ले में कई गरीबो के घर ध्वस्त हो सकते हैं और गंदे पानी से बीमारी भी फैल सकते है। वही अनुविभागीय अधिकारी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी से निवेदन किया कि मामले को संज्ञान लेते हुए पानी निस्तारी की समस्या को जल्द निराकरण करने का अपील किया । अगर पानी निकासी का निराकरण नही किया गया तो इस स्थिति में सभी मोहल्ले व ग्रामवासी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने लिए बाध्य हो जायेगे जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी ।
इस अवसर पर अजय यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि , फेकन साहू , दिरगन यादव,माखन कैवर्त, बलदेव प्रसाद श्रीवास , शांति श्रीवास ,शशि यादव,परदेशनिन ,सुकृता साहू , नर्बदिया यादव , सीता साहू , सुखिन बाई कैवर्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे।