छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
नवविवाहिता को दहेज के नाम पर प्रताडित कर मृत्यु के लिये उकसाने वाले आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
नवविवाहिता को आये दिन दहेज के नाम पर प्रताडित कर , करते थे मारपीट ।
नवविवाहिता आरोपियो के प्रताडना से शारीरिक एवं मानसिक रूप से थी परेशान । प्रताडना से तंग आकर किया अपने आप को आग के हवाले । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय पेश किया गया
बिलासपुर:- सिरगिट्टी पुलिस से मिलीं जानकारी के अनुसार मृतिका श्रीमति रामेश्वरी साहू पति अजय कुमार साहू उम्र 25 वर्ष साकिन तिफरा के द्वारा अपने स्वयं के मकान में मिट्टी तेल डालकर जलने से ईलाज हेतु बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर विनोबा नगर बिलासपुर में ईलाज दौरान 92 प्रतिशत जलने से दिनांक 12.05.2021 को प्रातः 09:45 बजे मृत्यु होने पर अस्पताली मेमो के आधार पर मर्ग कायमी पश्चात मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया गया जो मृतिका रामेश्वरी साहू की शादी मृत्यु के 01 वर्ष के भीतर होना पाया गया , जिससे नियमानुसार मर्ग पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार तहसील बिलासपुर द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही करायी गई , मृतिका के पति अजय साहू पिता स्व . सुकलाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन यादव नगर तिफरा का कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताया कि मृतिका से शादी 15.06 . 2020 में हुई थी 30 अप्रैल को मेरा बर्थडे था जिसमें मेरी पनि मोबाईल स्टेटस में मेरा बचपन का फोटो डाली थी जिससे मैं भी मेरी पत्नि के बर्थडे 03.05.2021 को उसके बचपन का फोटो स्टेटस में डाला था जिससे चीड कर फोटो को स्टेटस से हटाने बोली मैं फोटो को हटा दिया इसी बात पर गुस्से में दिनांक 03.05.2021 को मेरी पत्नि छत के ऊपर कमरे में जाकर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली जिसे ईलाज हेतु बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर विनोबा नगर बिलासपुर में भर्ती कराया था जहां दिनांक 12.05.2021 को प्रातः 09:45 बजे मृत्यु हो गयी । मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजन , पिता राम किशोर साहू , मां छेदीन बाई साहू , चाचा राम कुमार साहू , भाई नरेन्द्र साहू एवं जीजा गया राम साहू से पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने अपने – अपने कथन में बताये कि मृतिका को शादी के बाद से उसके पति अजय साहू जेठ संतोष साहू , सास सुशीला साहू के द्वारा दहेज में कम सामान आया है मृतिका के पति अजय साहू द्वारा मारपीट कर प्रताडित करने लगे थे । मृतिका द्वारा दिनांक 03.05.2021 को पति एवं ससुराल वालों के प्रताडना से तंग आकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर जलकर मृत्यु हो गया । प्रकरण में दौरान मर्ग जांच से आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 304 बी , 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी अजय साहू पिता स्व.श्री सोम लाल साहू उम्र 26 साल , संतोष साहू पिता श्री सोम लाल उम्र 35 साल एवं सुशीला बाई पति स्व.श्री सोमलाल उम्र 50 साल सभी साकिनान ग्राम किरना थाना सरगांव जिला मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया