स्वास्थ्य, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के शासकीय कर्मियों को शत्-प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

स्वास्थ्य, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के शासकीय कर्मियों को शत्-प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश 

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सभी विभाग लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें – कलेक्टर  अजीत वसंत 

समय सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेेली  // कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने धान उपार्जन केंद्रो से धान की उठाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की और खाद्य विभाग के अधिकारी को धान उपार्जन केंद्रों से धान की उठाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों से अनुकम्पा नियुक्ति हेतु लंबित प्रकरणों को शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से महतारी दुलार योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने किसानों और महिला स्व सहायता समूह को गोबर खरीदी, वर्मी टाका और वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही भुगतान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में उन्होने पशुधन के लिए निर्मित गोठानों में स्थापित सोलर पंप और चारागाह के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक लोगों को की जा रही उपयोगी टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सघन अभियान चलाकर पात्रता रखने वाले टीकाकरण हेतु शेष लोगों को टीकाकरण करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होने वैक्सिनेटर, मितानिन और महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमले को  प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने फ्रंट लाईन वर्कर के रूप में स्वास्थ्य, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के शासकीय कर्मियों में की गई प्रथम और द्वितीय डोज की टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा उन्हे शत्-प्रतिशत टीकाकरण लगवाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाऊपारा में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों तथा लाॅटरी पद्धति में पारदर्शिता लाने हेतु विडियों ग्राफी करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने किसानों के महत्वपूर्ण कार्य अविवादित, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के कार्यो को प्रमुखता से निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने जल जीवन मिशन के तहत सोलर पंप लगाने, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, जनदर्शन, बीज के भण्डारण एवं वितरण, चिरायु हेल्थ कार्ड आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।  इस अवसर पर अपर कलेक्टर  राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …