छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना
मुंगेली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2021 में कृषकों के मध्य जन जागरूकता तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में लाने के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न ग्रामों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने योजना से जुडे सभी स्टेक होल्डर्स को समन्वय कर फसल बीमा सप्ताह के सफल संचालन एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार 15 जुलाई 2021 तक करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. ब्यौहार ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु गतिविधियों का पर्यवेक्षण जिला स्तर पर गठित विशेष समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होने योजनांतर्गत अधिक से अधिक कृषकों का बीमा आवरण सुनिश्चित करने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने की भी बात कहीं। इस अवसर पर श्री एस.के.ठाकुर नोडल अधिकारी जि.सह.के.बैंक, श्री ए.के.शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुंगेली, श्री चिंतामणी शर्मा जिला प्रबंधक क्रियान्वयक एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी, श्री आर.के.पाडे सहा.साख्यिकी अधिकारी मुंगेली और ग्रा.कृ.वि.अ द्वय श्री ओमप्रकाश देवांगन एवं श्री के.पी.घिडोरे उपस्थित थे।