छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
सदर बाजार सुगम यातायात व्यवस्था में डीएसपी ट्रैफिक द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक
पूर्व दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा शहर की मुख्य मार्ग, व्यवसायिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक(यातायात)
ललिता मेहर एवं कोतवाली यातायात निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो की उपस्थिति में सदर बाजार, गोलबाजार के व्यापारियों के साथ बैठक ली।
बिलासपुर:-सदर बाजार, गोल बाजार शहर का व्यस्तम मार्ग होने एवं व्यवसायिक परीक्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन यहां वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे यातायात का दबाव प्रतिदिन बना रहता है । यातायात सुदृढ़ और सुव्यवस्थित रखने के मद्देनजर आज यातायात डीएसपी एवं यातायात कोतवाली प्रभारी एवं व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों की यातायात मुख्यालय बिलासपुर में बैठक रखी गई थी जिसमे में मुख्य रूप से दुकान के सामने दुकान से सम्बंधित समान रखने, अपने व अपने स्टाफ की गाड़ी पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल में रखने,पार्किंग स्थल में अवैध कब्जा ना करने, दुकान के सामने दुकान से संबंधित स्टैंड ना लगवाने, दुकान का सामान पार्किंग स्थान में ना फैलाने, “कार ड्रॉप एंड गो” पार्किंग में लगाने, अपने दुकान के सामने ठेला ना लगने देने, दुकान बंद रहने की स्थिति में दुकान के सामने स्थान पर अन्य दुकान ना लगने देने, अतिक्रमण कार्यवाही में सहयोग करने एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग करने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें व्यपारियों ने सहजता से अपनी सहमति दी।
यातायात पुलिस इस बैठक के माध्यम से अपील करता है की दुकान संचालक अपने दुकान से संबंधित किसी भी सामग्री एवं दुकान से संबंधित साइन बोर्ड अन्य सामग्रियों को पार्किंग स्थान पर ना रखते हुए सुगम यातायात एवं पार्किंग में सहयोग करें। आज की बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललिता मेहर ,कोतवाली निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो, सदर बाजार गोल बाजार व्यापारी संघ के श्री अर्जुन भोजवानी, बिहारी ताम्रकार, विश्व मोहन पांडे, भुनेश्वर जयसवाल, शेखर मुदलियार, राजू सलूजा उपस्थित रहे।