Breaking News

ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम्हेपुर एन एवं कोविड वार्ड का निरीक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश 

कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम्हेपुर एन एवं कोविड वार्ड का निरीक्षण

मुंगेली 14 जुलाई 2021//  कलेक्टर  अजीत वसंत द्वारा जिले का लगातार भ्रमण कर विकास कार्यो का अवलोकन और आम लोगों से मुलाकात कर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लिया जा रहा है। इसी तारतम्य में उन्होने आज जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर एन पहुॅचे और वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्थापित कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण और ईलाॅज के लिए चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किया गया है। ग्रामीणों को ईलाॅज में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके पूर्व उन्होने ओपीडी, दवाई वितरण, बिस्तर की उपलब्धता, भोजन और चिकित्सकीय उपकरण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात् कलेक्टर  वसंत ने अस्पताल में ही निर्मित कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया और कोविड वार्ड में की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रिती पवार मौजूद थी। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …