छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
राष्ट्रीय क्षय एवम कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली 14 जुलाई 2021// राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरण विकासखंड मुंगेली के ग्राम भुरकाभाठा में 12 जुलाई को आयोजित किया गया था। जिला क्षय व कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी ने बताया की जिले में टीबी, एवं लेप्रोसी हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें संदेहास्पद मरीज पाये जाने पर उनकी उपयुक्त जाँच कर चिकित्सा उपलब्ध करायी गई। उक्त ग्राम में जनजागरण शिविर के लिए एक दिन पूर्व कोटवार के द्वारा मुनादी कराया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिनो के द्वारा गाँव में प्रचार-प्रसार किया गया। इस शिविर में 48 मरीजों की जांच की गई जिसमें संदेहास्पद टीबी के मरीज 02, दादखाज खुजली के 07 मरीज, सर्दी खासी के 05 मरीज, बुखार के 03 मरीज , कान से संबंधित 03 मरीज , कमजोरी के 05 मरीज , हाथ पाँव दर्द 05, वर्मबे 03, आंख से संबंधित 04, एवं 11 जनरल के मरीज उपस्थित थे। टीबी के 02 संदेहास्पद मरीज पाये गये, जिसका बलगम जाँच के लिए एकत्र किया गया। इस शिविर में जिला क्षय एवम कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे के द्वारा सभी मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया और इन्हे दवाई एवं परामर्श भी दिया गया । इसके साथ ही टीबी, कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट वितरण कर जानकारी भी दी गई।इस जनजागरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अमिताभ तिवारी डीपीसी (जिला कार्यक्रम समन्वयक), सुमेश जायसवाल (एस.टी.एस.), एम.आर. कार्के,(एन.एम.ए.), आर.आर. साहू (एन.एम.ए.), आरएचओ (महिला,पुरुष) एवं मितानीनों, आगनबाडी कार्यकर्ताओ का सहयोग प्रसंशनीय रहा।