छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
अवैध रुप से ले जा रहे मवेशी वालो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
तीन ट्रको मे मवेशी भर कर ले जा रहे थे आन्ध्र प्रदेश 2 ) 23 नग मवेशी को सही सलामत बरामद कर तीनो ट्रको को जप्त किया गया आरोपियो को गिरफ्तार किया गया
बिलासपुर :-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13.07.2021 को मुखवीर से सूचना मिला कि ( 1 ) ट्रक कमांक AP 39T 0993 ( 2 ) ट्रक कमांक 03TC 6786 ( 3 ) कमांक KA07A8352 मे अवैध रूप से अधिक मात्रा मे मवेशी भरकर ले जा रहे कि सूचना पर कैलाश पेट्रोल पम्प पेण्ड्रीडीह गौ सेवा के सदस्यों के साथ पहुच कर घेराबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रही तीनो ट्रको को रोककर चेक किया जिसमें अधिक मात्रा मे जर्सी गाय व एक साड थी मवेशी ले जाने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज होना नही पाया गया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर ट्रको को जप्त कर ट्रको मे भरे मवेशी को गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी 1.किशोर कुमार पिता चल राय रेड्डी उम्र 36 वर्ष पुन्याहल्ली मुलबागलु कोलार कर्नाटक 2. बी.किरन कुमार पिता विजय रंगारेड्डी उम्र 26 वर्ष निवासी पालेरु बंगारुपलेम चित्तौड आन्ध्रा प्रदेश 3. पी.असलम खान पिता अंसर उम्र 28 वर्ष निवासी पुगनूर पुनगनूर चितौड आन्धा प्रदेश 4. मुबारक पिता खादर अली उम्र 21 वर्ष निवासी कोलार पुन्गनूर चितौड आन्ध्रा प्रदेश 5. शेख तौषिक पिता खादर वली उम्र 21 वर्ष निवासी पुनानूर पुन्गनूर चितौड आन्ध्रा प्रदेश 6. दिलदार सिंह पिता अहमद भैंसा उम्र 28 वर्ष निवासी पुन्गनूर चितौड आन्ध्रा प्रदेश को गिरफ्तार कर धारा (11) (1) (d) पशु क्रूरता निवारण अधिनयम 1960 – 1000 के तहत कार्यवाही किया गया