छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश और नवपदस्थ आबकारी अधिकारी मिश्रा के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध व्यापार करने वाले के विरूद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही प्रारंभ
मुंगेली // विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब से हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए सचिव सह आबकारी आयुक्त छ.ग. एवं प्रबंध संचालक मार्केटिंग कार्पोरेशन द्वारा मदिरा के अवैध आसवन पर नियंत्रण एवं कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । इसी तारतम्य में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश एवं नवपदस्थ आबकारी अधिकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के मैदानी अमलो मदिरा के अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध ताबडतोड कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज आबकारी विभाग के मैदानी अमलो द्वारा छापामार कार्यवाही की गई । इस संबंध में नवपदस्थ जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा ने बताया कि जिले के देशी मदिरा दुकान कंतेली से आठ किमी दूर ग्राम इंदलपुर में आबकारी उपनिरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज द्वारा श्री पंच राम टोन्डे पिता कन्हैया टोन्डे उम्र 41वर्ष, निवासी ग्राम इन्दलपुर थाना लालपुर के कब्जे से 50 लीटर हाथ भट्टी शराब और महुआ लहान 200 किलो ग्राम तथा सत्य प्रकाश टोन्डे पिता पंच राम टोन्डे उम्र 19 वर्ष, निवासी-इन्दलपूर थाना लालपुर के कब्जे से 15 लीटर हाथभट्टी शराब और 200 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड हेतु कोर्ट मे पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक वीरभद्र जायसवाल , जयेन्द्र नंदगौरी ,नगर सैनिक शम्भु बर्मन, महिला नगर सैनिक सत्यभामा साहू और बिन्दीया राजपूत का सराहनीय योगदान रहा। उन्होने बताया कि जिले केे फुलवारी कला, इन्दरपुर, नवागांव ठेलका, बरमपुर , कंसरी, आछी डोंगरी , मझरेटा आदि स्थलों को विशेष रूप से चिन्हित कर सतत गश्त एवं कार्यवाही के निर्देश विभागीय अमले को दिए गए हैं ।