Breaking News

जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न,तखतपुर ब्लॉक से कांग्रेस पदाधिकारी हुए शामिल।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ.

जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न,तखतपुर ब्लॉक से कांग्रेस पदाधिकारी हुए शामिल।

बिलासपुर– जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक का पदभार ग्रहण समारोह आज सहकारी बैंक के प्रांगण में संपन्न हुआ।कलेक्टर सारांश मित्तर द्वारा प्रमोद नायक को कार्यभार दिया गया।इस अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रही।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सादे समारोह में प्रमोद नायक का पदभार ग्रहण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया।सहकारिता की राजनीति में शुक्रवार का दिन कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा।तकरीबन 20 साल बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेसी नेता काबिज हुए।

इस अवसर पर वर्चुवल रूप से उपस्थित मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक का काम सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए बड़ी जिम्मेदारी नवनियुक्त अध्यक्ष को मिली है। उन्होंने कहा कि सहकारिता अधिनियम में बहुत सारे संशोधन कर सरलीकरण किया गया है। जिससे सहकारिता आंदोलन से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।सहकारी बैंकों से खाद बीज किसानों को मिलते थे। अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लघु वनोपज खरीदी आदि भी सहकारिता का हिस्सा है। हर लोगों का जुड़ाव सहकारिता से हो यह प्रयास करना होगा। 

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रमोद नायक,छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव,अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर,नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव,विधायक धरमजीत सिंह आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय,तखतपुर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय देवांगन,सुनील जांगडे,भागीरथी ध्रव एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बैंक के अधिकारी,कर्मचारी, किसान उपस्थित रहे।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …