छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
हत्या करने के नियत से जाने से मारने का प्रयास करने वाला आरोपी चकरभाठा पुलिस के हत्थे चढ़े
पालतू जानवर कुत्ते के एक्सीडेंट को लेकर हुआ विवाद – आरोपी द्वारा युवक को हतौडी से वार कर पहुंचाया गंभीर चोट – चकरभाठा पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घटो मे धर दबोचा
बिलसपुर :-आवासपारा परसदा निवासी दो युवको के बीच कुत्ते को ईलाज कराने के बात को लेकर विवाद हुआ दोनो के बिच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि युवक कैलाश कुमार केंवट अपने घर से हतौडा लाकर सुरज ध्रुव के उपर जान से मारने की नियत से ताबडतोड हथौडी से हमला कर दिया जिससे सुरज धुव के सिने , एवं सिर में गंभीर चोट आई है एवं उसके सिर एवं सिने से काफी खून निकलने लगा जिसे डिग्गू कुमार नेताम व राज रजक मोटर सायकल में बैठाकर वंदना हास्पीटल में भर्ती कराया है जहां उसका ईलाज चल रहा है । प्रार्थी डिग्गु कुमार नेताम के थाना आकर रिपोर्ट करने पर अनावेदक कैलाश कुमार केंवट पिता सूरज केंवटर उम्र -22 साल निवासी आवासपारा परसदा के विरूद्ध धारा -307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप , श्रीमती सृष्टि चंद्राकर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उक्त घटना के आरोपी कैलाश केंवट निवासी परसदा को तत्काल गिरफतार करने निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सुखनंदन पटेल , थाना प्रभारी चकरभाठा के द्वारा आरोपी को गिरफतार करने एक टीम उप.निरी , जगदीश ठाकुर ने आरोपी के निवास स्थान आवासपारा परसदा रवाना किया जहा पुलिस को देखकर आरोपी कैलाश केवट भागने के फिराक में था जिसे रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया और पुलिस हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त हथौडी को लाकर पेश किया जिसे समक्ष गवाह मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपी कैलाश कंवर पिता सूरज प्रसाद उम्र -22 साल निवासी आवासपारा परसदा को दिनाक -25.07.21 को गिरफतार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल , उप.निरी . जगदीश ठाकूर , प्र.आर कमलफुल साहू , आरक्षक कन्हैया अंचल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।