छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्वामित्व योजना की क्रियान्वयन के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 29 जुलाई को
मुंगेली / कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत् व्यक्तियों को भूमि स्वामी का हक प्रदान करने हेतु स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 29 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में मेरी पंचायत, मेरा अधिकार -जनसेवाएं हमारे द्वार अभियान, अंतर्गत नागरिक चार्टर को अंतिम रूप देने एवं इस अभियान में तैयार नागरिक घोषणा पत्र को ग्राम सभा द्वारा आनुमोदन किया जाएगा। कलेक्टर वसंत ने इस संबंध में जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। जारी निर्देश के तहत रोका छेका (मवेशियों द्वारा खुले चराई पर रोक) की व्यवस्था लागू करने संबंधी निर्णय लेकर रोका छेका प्रथा अनुरूप मवेशियों को बांध कर रखने, पशुओं के नियंत्रण से फसल बचाव का निर्णय ग्राम सभा में पारित किया जाए। ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लाटिक मुक्त बनाने संबंधित संकल्प ग्राम सभा में पारित किया जाए। ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु ग्राम सभा के माध्यम से संकल्प पारित किया जाए। कलेक्टर वसंत ने बताया कि स्वामित्व योजना प्रारंभ होने से ग्रामीणों को ग्रामीण संपत्तियों का अधिकार अभिलेख निर्माण होगा। प्रत्येक संपत्ति धारक को उनके संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र मिलेगा। संपत्तियों पर बैंक से ऋण लेखा आसान होगा। संपत्तियों के पारिवारिक विभाजन, संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया सुगम होगा और पारिवारिक संपत्ति के विवाद में कमी आयेगी इसी तरह ग्राम पंचायतों को संपत्ति शुल्क के रूप में पंचायत को स्थानीय आय का साधन उपलब्ध होगा। पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधा होगी। शासकीय एवं सार्वजानिक संपत्ति की सुरक्षा एवं रख रखाव आसान होगा और संपत्ति के नामंातरण एवं बांटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार प्राप्त होगा। उन्होने ग्राम सभा के संबंध में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत को भेजने के निर्देश दिये है।