नाबालिगक छात्रा के साथ रास्ता रोककर छेड़ खाड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पथरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आज परिवेश में देखा जाय तो अपराध बढ़ते चले जा रहा है बेटियों को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है एक ऎसी ही घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई कर नाबालिक छात्रा अपने सहपाठियों के साथ वापस घर ग्राम गोइंद्रि जाते समय शाम 4 बजे ग्राम लछनपुर पुर आगर नदी पुल के ऊपर आरोपी ओमप्रकाश साहू उर्फ दद्दू पिता संतोष साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पथरिया वार्ड क्रमांक 5 के द्वारा जबरन रास्ता रोक कर हाँथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया छात्रा द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी संबंधित लिखित शिकायत देने पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 388/ 18 धारा 341,354, 506 भा.द.स.12 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देशन में उक्त आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया