तखतपुर में हुआ भाजपा कोविड हेल्थ वोलेंटीरस का प्रशिक्षण कार्यक्रम

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तखतपुर में हुआ भाजपा  कोविड हेल्थ वोलेंटीरस का प्रशिक्षण कार्यक्रम

भाजपा ने हर बूथ स्तर पर इस महामारी से निपटने कोविड स्वास्थ स्वयंसेवकों को किया प्प्रशिक्षित ल

कोविड की तीसरी लहर से निपटने दिलाई शपथ, प्रधानमंत्रीमोदी जी के प्रयासों  की सराहा

तख़तपुर:-भारतीय जनता पार्टी मंडल तखतपुर द्वारा बूथ स्तरीय स्वास्थ्य स्वंय सेवक टीम का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को कोविड से निपटने एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता लाने की शपथ भी दिलाई गईl

राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य हर्षिता पांडेय ने कहा कि – कोरोना जैसीअंतर्राष्ट्रीय आपदा से निपटने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल प्रबंधन शैली के माध्यम से देशवासियों के जानमाल की रक्षा की। चाहे वह कोविड अस्पताल का निर्माण हो, आक्सीजन की उपलब्धता अथवा देश के वैज्ञानिकों के माध्यम से वैक्सीन की खोज और निर्माण के पश्चात निःशुल्क उपलब्ध कराने की बात- हर क्षेत्र में दूरदर्शिता का परिचय देते हुए हम सबकी सुरक्षा में महती भूमिका अदा की है। आज हर गांव में स्वास्थ्य स्वयंसेवक  टीम का गठन और प्रशिक्षण भी कोरोना के तीसरे चरण की रोकथाम की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ  भारत माता,पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन कर श्किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती कमला क्षत्री, कु. प्रीति कौशिक और श्रीमती रूक्मणि महोबिया द्वारा वंदे मातरम  प्रस्तुत किया गया। इस अवसर आपने सैकडों की संख्या में उपस्थित स्वयं सेवकों को कोविड 19 के रोकथाम हेतु संकल्प और शपथ  दिलाई गयी।

विषय वक़्ता के रूप। में डॉ. विनोद डड़सेना सदस्य प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ ने रोक प्रतिरोधक क्षमता बढाने, कोरोना से बचाव और उपाय, भूषण कश्यप ने” करो योग रहो निरोग ” एवं स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु मुख्य योगासन बताए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप कौशिक ने तथा आभार प्रदर्शन नैन लाल साहू ने किया।

 इस अवसर पर मंडल स्वास्थ्य संयोजक सुरेश शर्मा, संतोष कश्यप, तिलक देवांगन, कोमल सिंह, राजकुमार कश्यप, प्रदीप गुप्ता, प्रतिभा काशी देवांगन, मालती यादव, लता कश्यप, सीमा यादव, उषा, संध्या जायसवाल,यमुना देवी पाली, अमित यादव, रजनी वस्त्रकार, रामनाथ साहू, तितरा पटेल, विनोद कौशिक,राघवेंद्र पांडेय, कमलेश कौशिक, ओंकार सोनी, संतोष लोकचंदानी, रोशन सिंह, अमनसिंह, सौरभ गुप्ता संजीव कश्यप, संजय टंडन, राजकुमार पटेल, लेखन साहू, राजेश कर्ष, रामकुमार निर्मलकर, शंकर कश्यप, राजकुमार यादव, निर्मल साहू, सुरेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …