छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जिले के 29 स्काउट्स-गाइड्स को मिला राज्य पुरस्कार
मुंगेली// मुंगेली जिले के 29 स्काउट्स-गाइड्स को राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में विगत दिनों राज भवन के दरबार हाल में भारत स्काउट्स-गाइड्स छत्तीसगढ़ अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला के स्काउट जोगेश गेंदले ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने स्काउट गेंदले को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गरिमामय समारोह में स्कूल शिक्षा एवं भारत स्काउट्स-गाइड्स के अध्यक्ष डाॅ. प्रेमसाय सिंह मौजूूद थे। जिले के कलेक्टर अजीत वसंत एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय और सभी स्काउट्स-गाइड्स प्रभारियों ने जिले के 29 स्काउट्स-गाइड्स को राज्य पुरस्कार प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया है।