राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओ, किशोरी बालिकाओं को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओ, किशोरी बालिकाओं को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण

मुंगेली //  राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 में संपूर्ण राज्य के साथ ही मुंगेली जिले में प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमो एवं गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।  ज्ञात हो कि एक सितम्बर को जिले में पोषण माह की शुरूआत करते हुए विकासखण्डों हेतु जागरूकता रथ रवाना किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग अनेक विभागों से समन्वय स्थापित कर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के आरंभ से लगातार आने वाले पर्वो व त्यौहार के उत्साह को पोषण से जोड़ते हुए योजनाओं की गतिविधियों को सहजता से सम्मिलित कर पोषण माह की महत्ता को जारी रखते हुए कुपोषण मुक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आज 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक दो पालियों में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। जहां गर्भवती, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं को बेहतर पोषण एवं प्रसव पूर्व जांच तथा गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान आयुष पोषण को रेखांकित करते हुए ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना दो लोरमी के ग्राम खैरवारखुर्द में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच डॉ. श्रवण जायसवाल के द्वारा किया गया तथा क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती हेमंती मंगेश्कर द्वारा महिलाओं को फल वितरण किया गया। इसी क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना लोरमी एक में एनीमिया कैम्प का आयोजन किया गया। जहां आयुष विभाग के डॉ. शीला बघेल एवं नर्स श्रीमती ममता मसीह ने स्वास्थ्य जांच किया। इसी प्रकार विकासखण्ड पथरिया में भी बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।  इस अवसर पर सभी परियोजना के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …