Breaking News

चाईल्ड लाईन टीम ने डॉटर्स डे ( बेटी दिवस) को एक बिछड़े बेटी को उसकी माँ से मिलाया

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मुंगेली – मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से  आस्था समिति  संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा 26 सितम्बर की शाम चाईल्ड लाईन टीम ने डॉटर्स डे ( बेटी दिवस) को एक बिछड़े बेटी को उसकी माँ से मिलाया। चाइल्ड लाईन  बच्चों के लिए नई उम्मीद बनकर सेवा दे रहे हैं। जिले के पड़ाव चौक में थाना सिटी कोतवाली से 03 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया, बालिका डर से बहुत रो रही थी, जिसकी सूचना चाईल्ड लाईन टीम को प्राप्त होते ही तुरंत सिटी कोतवाली पहुंचकर बालिका को सहारा और दुलार दिया गया। बालिका मुश्किल से माता का नाम बता पाया, बालिका को साथ में लेकर वार्ड / गांव का भ्रमण करके पतासाजी किया गया। थाना सिटी कोतवाली में परिजनों को बुलाकर दस्तावेज के सत्यापन के बाद सुपुर्द किया गया। जिसकी सूचना माननीय बाल कल्याण समिति को उचित माध्यम से दिया गया । जिला प्रशासन के निर्देश पर चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व पुलिस की सक्रियता से बालिका को संरक्षण देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया। केंद्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप ने बताया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलने वाले राष्ट्रीय इमरजेंसी नि:शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, ऐसे बच्चे जिन्हें आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चे को पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, बालश्रम, बाल विवाह हो रहा हो तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं । इस दौरान थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर, चाईल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, संजय कुमार बघेल का सहयोग था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …