भवनविहीन उचित मूल्य दुकानों के लिए बनेंगे भवन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

सार्वजनिक वितरण प्रणाली 

भवनविहीन उचित मूल्य दुकानों के लिए बनेंगे भवन 

समय सीमा की बैठक सम्पन्न   

मुंगेली / जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में उन्होने राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले कलेक्टर कांन्फ्रेस की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने कलेक्टर कांन्फ्रेस के संबंध में प्राप्त एजेंडा के अनुसार सभी प्रकार की जानकारियों को अपडेट करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि भवनविहीन उचित मूल्य दुकानों के लिए  भवन बनाएं जाएंगे। इसके लिए उन्होने भवनविहीन उचित मूल्य दुकानों की सूची उपलब्ध कराने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने शौचालय विहीन विद्यालयों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय निर्माण तथा जीर्ण-शीर्ण शौचालयों को मरम्मत कराने के निर्देश दिये।  बैठक में उन्होने कहा कि आगामी समय में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। इस हेतु उन्होने बरदानो की एकत्रीकरण, मार्गो एवं चबूतरों का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत करने के निर्देश दिये।  बैठक में उन्होने राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और ई-कोर्ट में पंजीकृत समस्त अविवादित समस्त प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  व्यास ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा, बारी योजना के तहत चारागाह विकास की समीक्षा की और उन्होने अभियान चलाकर चारागाह की रकबा बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की समीक्षा करते हुए पंजीयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने पंजीयन का कार्य आगामी 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। ताकि इस योजना के तहत पंजीकृत भूमिहीन मजदूरों और पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े लोगों को आर्थिक अनुदान दिया जा सके। बैठक में उन्होने कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों अथवा आश्रितों को अनुदान सहायता देने के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी और उन्होने कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों तथा आश्रितों को निर्धारित राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेने जिला मुख्यालय मुंगेली में 01 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले 01 दिवसीय राज्योत्सव के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा विकास कार्यक्रमों पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी लगाने तथा शालीनता पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यो के भी समीक्षा की। उन्होने अन्य जलस्त्रोतों की भांति आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में भी पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण करने की निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जिले में एनीमिक महिलाओं, छात्रावास आश्रामों का अपग्रेडेशन, सस्ती दवा योजना, 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता और कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में की गई तैयारी सहित अनेक कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …