छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार रहा राज्योत्सव
मुंगेली // छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के बी.आर साव शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित वीर शहीद धंनजय सिंह स्टेडियम के मैदान में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का आगाज हुआ। इस दौरान मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार रहा। राज्योत्सव में लोक कलाकारों ने मंच पर सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक अपने सांस्कृतिक की छटा बिखेरी। सामुहिक पंथी, नृत्य, करमा एवं फसल कटाई पर आधारित लोक नृत्य की प्रस्तुति से दशकों को मंत्र मुग्ध किया। इसी तरह लोक गायिका सुश्री गरिमा और स्वर्णा दिवाकर ने मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसका अतिथियों और आम जनता से भरपूर आनंद लिया। मंच संचालन अशोक सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित थे।