धान खरीदी के दो दिवस पूर्व 29 नवंबर से डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

धान खरीदी के दो दिवस पूर्व 29 नवंबर से डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

तख़तपुर:-समर्थन मूल्य धान खरीदी के कंप्यूटरीकरण वर्ष 2007 से शासन आदेश से प्रदेश भर के धान उर्पाजन केन्द्रों में कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर की संविदा आधार पर 6 माह के लिए नियुक्ति की गयी है आज विगत 14-15 सालों से कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी सेवाएं उस पद पर देते आ रहे हैं। 6 माह के संविदा को बढ़ाकर 9 माह किया गया है लेकिन शासन डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य 12 माह लेती है और वेतन मात्र 9 माह का देती है। खाद्य विभाग के आदेशपर विपणन संघ द्वारा यह वेतन भुगतान किया जाता है। शासन द्वारा निर्देशित वित्त निर्देश के आधार पर संविदा वेतन दिया जाता है पंरतु यह वेतनमान दो या तीन वर्षों के बाद लागु किया जाता है।धान खरीदी के अलावा समिति में अन्य महत्वपूर्ण कार्य जो ऑपरेटर के द्वारा संपादित किया जाता है 1. नगद खाद वितरण का ऑन लाईन प्रविष्टि किया जाना।

2. गोधन न्याय योजना के तहत ऑन लाईन वर्मी कंपोस्ट विक्रय

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा।

4. एकीकृत किसान पंजीयन तहत सभी किसानों का पंजीकरण

5.ब्याज अनुदान योजना।

6. राजीव गांधी किसान न्याय योजना।

इस प्रकार से समितियों में डाटा एट्री ऑपरेटरों की अनिवार्य आवश्यकता पूरे 12 माह बनी रहती है तथा अनुपस्थिति में कार्य संभव ही नहीं है फिर स्टाफिंग पैटर्न के तहत पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर द्वारा ली जा रही जानकारी में ऑपरेटरों का नाम कर्मचारी के रूप में सम्मिलित नही किया जा रहा है।अभी शासन न अपना कर्मचारी मानती है न विपणन संघ और न ही समिति अपना कर्मचारी मानती है। इस प्रकार से विगत 14-15 सालों से डाटा एंट्री ऑपरेटरों का शोषण किया जा रहा है।न्याय योजना कियान्वित करने वाली सरकार किसानों के सेवा में समर्पित कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रहीहै।अत: छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी ऑपरेटरों संघ के प्रांतीय आह्वान पर कब होगा न्याय के तहत 29 नवंबर 2021 धान खरीदी के दो दिवस पूर्व दो सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने का निर्णय लिया है।जिसकी सूचना ज्ञापन शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बिलासपुर शाखा तख़तपुर एवं तहसील कार्यालय तख़तपुर और कृषि विभाग तख़तपुर को ज्ञापन दिया गया।

दो सूत्रीय मांग

1. धान उपर्जन केन्द्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को 9 माह से बढ़ाकर 12 माह वर्तमान संविदा वेतनमान दिया जाए।

2 नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ कर्मचारी माना जाय।

ज्ञापन देने वाले ऑपरेटर तख़तपुर भगवान सिंह ठाकुर आनंद सिंगरौल जयंत कौशिक सुनील कश्यप रामप्रसाद श्रीवास मनीष कौशिक कुलदीप साहू प्रीति कौशिक प्रमोद कौशिक राजकिशोर कौशिक शिवकुमार सूर्यवंशी विरेन्द्र कौशिक आशीष राजपूत टुकेश्वर कश्यप टेकलाल जायसवाल महेंद्र कौशिक ब्रांच तख़तपुर के सभी ऑपरेटर उपस्थित रहे

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …