विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

विश्व दिव्यांगता दिवस पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

जरहागांव:- विश्व दिव्यांगता दिवस 3 दिसंबर को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जरहागांव में माननीय जिला कलेक्टर श्री अजीत बसंत जी के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी  सतीश पाण्डेय जी के  मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने हेतु 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान जरहागांव में विभिन्न प्रकार के खेलकूद,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य इन बच्चों की प्रतिभा का सम्मान एवं उनके कौशलों को उचित मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा भाग लिया गया

। श्रवण बाधित बच्चों का 100 मीटर दौड एवं जलेबी दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समीर प्राथ.शाला पचोटिया, कु. आकांक्षा मा.शाला पुछेली, द्वितीय स्थान दशरथ प्राथ.शाला कोसमा, रुबी यादव प्राथ. शाला हथनीकला, तृतीय स्थान सुनील प्राथ. शाला गैंजी, पूजा मा.शाला जरहागांव, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुनील प्राथ. शाला गैंजी, कु. कामिनी मा.शाला गैंजी, रुबी यादव द्वितीय स्थान समीर प्राथ. शाला पचोटिया , आकांक्षा मा.शाला पुछेली, तृतीय स्थान दशरथ प्राथ.शाला कोसमा, नीतू मा.शाला जरहागांव कुर्सी दौड में संजना पचोटिया , सरस्वती धनगांव गो. द्वितीय स्थान मनोहर प्रा.शाला हरदी, शिल्फी मा.शाला जरहागांव तृतीय महेन्द्र कुमार प्राथ.शाला गैंजी, कामिनी मा.शाला गैंजी, मटका फोड में रुबी यादव प्राथ.शाला हथनीकला , रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पूजा साहू मा.शाला धनगांव गो. द्वितीय सरस्वती मा.शाला धनगांव गो. तृतीय चमेली मा.शाला बरछा सामुहिक नृत्य में पायल, अंकिता, दिव्यांशी , डिम्पल, गरिमा एवं सौम्या आदि का चयनित हुए । सभी बच्चों को अतिथियों के हाथों से पुरस्कार का वितरण किया गया । कार्यक्रम में डॉ.प्रतिभा मण्डलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली,  अशोक कश्यप एपीसी मुंगेली,     रामचन्द्र साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, श्रीमती माया मनहरण जायसवाल जनपद सदस्य जरहागांव, श्धीरसिंग बंजारे सरपंच जरहागांव,  सदाराम कश्यप अध्यक्ष शाला विकास प्रबंध समिति,  डी.सी.डाहिरे खण्ड समन्वयक, उमेश कश्यप सीएसी फरहदा,महेश आहूजा सीएसी जरहागांव, गौकरण डिंडोले सीएसी सेमरचुवा,शत्रुहन साहू सीएसी दशरंगपुर, खिरेन्द्र साहू सीएसी कोना, होनहार वैष्णव सीएसी बरेला, दिनेश मिश्रा प्रधानपाठक, रामकुमार सार्थी प्र.प्रधानपाठक जरहागांव, सतीश साहू सीएसी धनगांव गो.,संजीव सक्सेना बीआरपी, श्रीमती प्रिया यादव बीआरपी, रवि लहरे प्र.बीआरपी , धर्मेन्द्र कश्यप धनगांव गो., संजय साहू, सुरेश कश्यप, दीपचंद जायसवाल, बलीराम साहू, अनिल जायसवाल, विजय सेन, भागवत साहू, शरद पाण्डेय, खुमेश्वर सोनवानी, प्रमोद ध्रुव प्रधानपाठक, श्रीमती अनिता साहू, अनसूईया जायसवाल, रजनी कश्यप, फुलेश्वरी रात्रे , राजाराम कश्यप, नरेश कश्यप, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश कश्यप सीएसी फरहदा द्वारा किया गया तथा एपीसी अशोक कश्यप द्वारा आभार प्रकट किया गया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …