जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुनी एक-एक ग्रामीणों की समस्याएं

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिले के दिव्यांग  धनसाय काठले को मिलेगा बैटरी चलित ट्राय-सायकल और बनेगा राशन कार्ड 

जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुनी एक-एक ग्रामीणों की समस्याएं

मुंगेली//  जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थिति मनियारी सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर  अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक  डी. आर आंचला द्वारा एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी तथा उनसे आवेदन पत्र लिये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उन्हे सार्थक निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बघमार के 37 वर्षीय दिव्यांग  धनसाय काठले ने आवेदन देकर बताया कि वह 90 प्रतिशत दिव्यांग है और उन्हे शासन द्वारा संचालित किसी भी जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हे विभिन्न प्रकार की परेशानियों का  सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर  वसंत ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और दिव्यांग  काठले को 15 दिवस के भीतर बैटरी चलित ट्राय-सायकल और दिव्यांग राशन कार्ड प्रदान करने के लिए आस्वत किया। जन दर्शन कार्यक्रम में विकास खण्ड पथरिया के ग्राम डांडगांव के मुहल्ला नवापारा के निवासी  झूमुक ने आवेदन देकर ग्राम में नल के सामने पानी निकासी हेतु पुलापा लगवाने की मांग की। कलेक्टर  वंसत ने जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम ठकुरीकापा के दिव्यांग  हीरावन दास कोशले ने किसान पुस्तिका बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होने आवेदन पत्र देकर बताया कि उनके पिता जी द्वारा करीब 84 डिसमिल जमीन प्रदान किया गया है। किसान पुस्तिका अलग नहीं होने के कारण सहकारी समिति में धान बेचने पर उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर  वसंत ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम सेतगंगा के निवासी  शेष नारायण भास्कर ने आवेदन देकर बताया कि उसके स्वयं की जमीन का कुछ हिस्सा दूसरे के नाम पर दर्ज हो गया है। अत‘ः उन्होने सीमांकन और नामांतरण की मांग की। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र पर गौर करते हुए जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इसी तरह ग्राम पडियाईन के  रामरतन ने सम्मिलित खाता में पंजीकृत प्रमाण पत्र के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने सहित अनेक लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कलेक्टर  वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …