पी बेनेट 7389105897
त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2021,,-2022 सभाओं में लाउड स्पीकर का उपयोग एवं जुलूस निकालने की अनुमति आदि के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त
मुंगेली// छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उपनिर्वाचन 2021-2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम विगत दिनों जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार हेतु सभाओं का आयोजन, सभाओं एवं प्रचार वाहनों में लाउड स्पीकर का उपायोग, जुलूस के मार्ग निर्धारण, जुलूस निकालने की अनुमति आदि के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की है। इनमें अनुविभागीय मुख्यालयों की जनपद क्षेत्रों के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसील मुख्यालयों की ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त तहसीलदार/ नायब तहसीलदार ( कार्य पालिक दण्डाधिकारी) को सक्षम अधिकारी शामिल है। नियुक्त सक्षम अधिकारी अपने कार्यालय में अनुमति हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की प्राप्ति पंजीबद्ध करेंगे तथा कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग केंद्र राज्य एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए सशर्त अनुमति जारी करेंगे।