पी बेनेट 7389105897
अवैध रूप से महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
तख़तपुर– पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र में शराब एवं नशा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त होने पर ग्राम भकुर्रा नवापारा नदी किनारे एक युवक अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे थे जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर ग्राम भकुर्रा नवापारा नदी किनारे में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई तथा आरोपी अर्जुन केंवट के कब्जे से 11.420 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी – अर्जुन केवट पिता विजय केंवट उम्र 25 साल निवासी ग्राम गनियारी थाना कोटा l
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, asi निराला, ओंकार राजपूत , पंकज यादव का विशेष भूमिका रहा।