(करगीरोड कोटा) ( ब्यूरो चीफ विकास तिवारी) दिनांक:-19-09-2018*
*कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था भी देखी गई, ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण,, भोजन और वाहन के लिए होते रहे हलकान परेशान।*
*करगीरोड कोटा:- प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह कहा है, कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने राज्य निर्माण कर छत्तीसगढ वासियों का मान बढ़ाया है,छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल में जो विकास हुआ हैं,वह अटल जी की ही देन है, विकास यात्रा छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को समर्पित है,अटल जी यहां के जन-जन के मन में बसे हैं, उनके सपनों को ही साकार करने की ही यह विकाश यात्रा है,उनके सपनों को साकार करने के लिए वर्ष 2025 तक नवा छत्तीसगढ बनाने के लिए अटल दृष्टि पत्र बनाया गया है, डॉ. रमन सिंह आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्ग बिलासपुर जिले के तहसील मुख्यालय कोटा में आयोजित विशाल आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे।*
*मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोटा महाविद्यालय में अगले शिक्षा सत्र से विज्ञान और वाणिज्य संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने और कन्या महाविद्यालय के जर्जर भवन की जगह नए भवन की स्वीकृति की घोषणा की, उन्होंने कोटा क्षेत्र के लिए करीब 130 करोड़ रूपए के 35 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया,मुख्यमंत्री ने 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज यहां कोटा में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मॉ दंतेश्वरी और मां बम्बलेश्वरी के आशीर्वाद से प्रारंभ यह अटल विकास यात्रा आज कोटेश्वर महादेव की पावन धरा पर पहुची है, उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामशंकर तिवारी, श्री चंद्रशेखर कुर्रे, धनीराम ठाकुर, श्री विरेन्द्र केंवट, श्री सनत कुमार तिवारी और श्री शिवकुमार मरकाम को नमन किया।*
*मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से जो विकास 60 सालो मे नहीं हुआ वो पिछले 15 सालों में हुआ है, आज गरीबों को पक्का मकान, एक रूपए किलो चावल, हर व्यक्ति को साल में 50 हजार का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख महिलाओं और कॉलेज के छात्रों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं,ये सब सिर्फ योजनाएं नहीं बल्कि इससे लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है,भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2022 तक हर गरीब के पास पक्का मकान की व्यवस्था, आमजनों कोआयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा, किसानों के लिए फसल बीमा के साथ ही कई अनेक योजनाओं संचालित की जा रही है,जिससे गांव, गरीब, किसान, मजदूर के साथ सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं,कार्यक्रम को बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू ने भी संबोधित किया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है, छत्तीसगढ़ के तेन्दूपत्ता संग्राहक वनवासी भाईयों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक माह के भीतर 750 करोड़ रूपए का बोनस दिया जाएगा, इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक,तखतपुर विधायक राजू क्षत्री, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक साहू, और बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री किशोर राय सहित कोटा नगर के भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण और सहरी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।*
*विकास यात्रा के दूसरे चरण के कार्यक्रम में कोटा विधानसभा मेंअपने समय से डेढ़ घंटा लेट से पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम मे पहुंचे आम जनता से भी सवाल पूछ कर उन से जवाब मांग रहे थे, अपने सवालो के बीच कांग्रेस पर भी हमले बोलते रहे वही पूरे कार्यक्रम के दौरान एक बार भी मुख्यमंत्री ने अजीत जोगी का नाम नही लिया जोकि चर्चा का विषय रहा कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से कुछ भाजपा के कार्यकर्ता और आमजन भी हलकान परेशान हुए कुछ जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिक मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर आवेदन और अपनी बात कहना चाहता था, पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी ने मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाए अंततः उन्हें अपना आवेदन सुरक्षाकर्मी को ही देना पड़ा मुख्यमंत्री तक नही पहुंच पाने के लिए काफी लोग नाराज भी दिखे कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था भी दिखी, कार्यक्रम समाप्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीण अपने अपने वाहन के लिए सड़क में भटकते रहे कुछ लोग भोजन नहीं मिलने की जानकारी बताई स्काई योजना के तहत काफी सारे लोगों को मोबाइल नहीं मिल पाया इस बात की भी शिकायत मीडिया के समक्ष की गई साथ ही उज्जवला गैस ,समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग से भी आम जनों को शिकायत रही।*
*कोटा विधानसभा में स्थानीय और बाहरी मुद्दा दोनों राजनीतिक दलों में छाया हुआ है,आज विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मीडिया और कोटा विधानसभा के आमजन और जनप्रतिनिधि भी मंच की ओर टकटकी लगाए हुए थे, की मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कोटा विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा या कोई इशारा देंगे, कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर कार्यक्रम के अंत तक मुख्यमंत्री मैं इस पर कोई इशारा नहीं किया कांग्रेस की तरह भाजपा में भी स्थानीय और बाहरी का मुद्दा छाया हुआ है भाजपा के ही कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी की पुनः मांग की है पिछले कुछ दिनों से कोटा विधानसभा क्षेत्र में जशपुर राजघराने के जूदेव परिवार के सदस्यों की सर गर्मी कोटा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी है फिलहाल आगे देखना होगा कि कांग्रेस की तरह भाजपा में भी टिकट को लेकर स्थानीय और बाहरी मुद्दा गरमाता है,या फिर नहीं अगली बार फिर कोटा विधानसभा में आने की बात मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कह कर अपने उड़नखटोले में उड़ गए।*