पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर श्री वसंत ने दिए निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश
जिला खनिज संस्थान न्यास मद के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
गर्वित मातृ भूमि(ब्यूरो चीफ पी बेनेट) मुंगेली मुंगेली -कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद के अंतर्गत निर्मित और निर्माणाधीन कार्योें का लगातार निरीक्षण कर जाएजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम कंचनपुर- चेचानडीह को जोड़ने वाले 19 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन पुलिया, ग्राम लंघवाटोला में 12 लाख 76 हजार की लागत से निमार्णाधीन प्राथमिक शाला भवन और नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्र. 11 में 19 लाख रूपए की लागत से निमार्णाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्योें को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि कंचनपुर-चेचानडीह पुलिया के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर आमजनों को आसानी के साथ आवागमन की सुविधा होगी तथा समय की बचत भी होगी।
ISB24NEWS Online News Portal

