ऑपरेशन मुस्कान” के तहत दूरस्थ वनांचल ग्राम खालगढ़ में नंगे पाँव स्कूल जाने वाले विशेष संरक्षित पिछड़ी जनजाति भुंजिया समुदाय के बच्चें अब पहनेंगे जूते एवं चप्पल

  पी बेनेट 7389105897

ऑपरेशन मुस्कान” के तहत दूरस्थ वनांचल ग्राम खालगढ़ में नंगे पाँव स्कूल जाने वाले विशेष संरक्षित पिछड़ी जनजाति भुंजिया समुदाय के बच्चें अब पहनेंगे जूते एवं चप्पल

धमतरी / कलेक्टर पी.एस.एल्मा की प्रेरणा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के सुदूर ग्रामों में रहने वाले प्राथमिक शालाओं के नंगे पाँव स्कूल जाने वाले जरूरतमंद बच्चो को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत जूते एवं चप्पल प्रदाय करने की सराहनीय पहल की जा रही है | गर्मी के दिनों में तपती सड़कों पर प्राथमिक शालाओं के बच्चों को अब नंगे पाँव स्कूल नहीं जाना पड़ेगा, ऐसे सभी जरूरतमंद बच्चों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर वनांचल विकासखंड नगरी के दूरस्थ ग्रामों के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वैच्छिक रूप से प्रारंभ किये गए “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक जोड़ी चप्पल एवं एक जोड़ी जूता उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है | इस कड़ी में दिनांक 12 अप्रैल 2022 को दूरस्थ ग्रामपंचायत मेचका के आश्रित ग्राम खालगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के विशेष संरक्षित पिछड़ी जनजाति भुंजिया समुदाय के 14 बच्चों एवं एक पिछड़ा वर्ग के बच्चें को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत डा.सतीश संभलकर डब्लू.एच.ओ.कंसल्टेंट सूरजपुर के सहयोग से एक जोड़ी जूता एवं मोजा प्रदाय किया गया | इस अवसर पर बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने “ऑपरेशन मुस्कान” के बारे में पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को बताया कि गर्मी के दिनों में नंगे पाँव स्कूल जाने वाले बच्चों की स्थिति को देखते हुए नगरी ब्लॉक के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत सभी जरुरतमंद बच्चों को स्वयं-सेवी संगठनों, सेवाभावी लोगो के सहयोग से एक जोड़ी चप्पल एवं एक जोड़ी जूता उपलब्ध कराने की पहल की रही हैं | “ऑपरेशन मुस्कान” को वर्तमान में पूर्णतः स्वैच्छिक भाव से प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है | “ऑपरेशन मुस्कान” का आगामी चरण में विस्तार करते हुए नगरी विकासखंड के प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में दर्ज 6189 बालक एवं 6566 बालिका कुल 12755 बच्चों को एक जोड़ी जूता एवं एक जोड़ी चप्पल उपलब्ध कराने के लिए उच्चाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित की जावेगी | उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के पश्चात नगरी ब्लाक के प्राथमिक शालाओं के सभी जरुरतमंद बच्चो को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक जोड़ी चप्पल एवं जूता उपलब्ध कराया जावेगा | कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती विमला धुर्वा, एस.एम्.सी.अध्यक्ष प्रा.शा. खालगढ़ रामजी बेतकार, प्रा.शा.लिलांज भगवन सिंह नेताम, आश्रम शाला मेचका इंद्र कुमार नेताम, संकुल प्राचार्य के.एल.बिसेन,संकुल समन्वयक अशोक बिसेन, पालकगण गोपाल सोरी, जीवराखन जगत, सोमिना कौशल एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे |

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …