पी बेनेट 7389195897
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकान रामगढ़ का औंचक निरीक्षण
राशन सामग्रियों को तौलाकर राशन सामग्रियों की मात्रा का लिया जायजा
मुंगेली/ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित उचित मूल्य दुकान रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने विक्रेता से शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न का भण्डारण, वितरण, राशन कार्ड धारकों की संख्या आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने राशन कार्ड धारकों से रूबरू होते हुए राशन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राशन सामग्रियों को तौलाकर राशन सामग्रियों की मात्रा का जायजा लिया और प्राथमिकता राशन कार्ड धारक हितग्राही श्रीमति देवती बाई से चर्चा करते हुए उन्हें उपलब्ध राशन, शक्कर और नमक आदि की मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल, निराश्रित एवं निःशक्तजन राशनकार्डों पर विगत माह अप्रैल से माह सितम्बर 2022 (06 माह) के लिए खाद्यान्न का नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन जारी किया गया है। इन राशनकार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। उन्होने राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने का बात कहीं। इस अवसर पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार भी मौजूद थे।