कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण

पी बेनेट 7389195897

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने किया स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण

शाला में पूर्ण कवरेज के लिए सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

मुंगेली/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले का लगातार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं- कार्यक्रमों के साथ-साथ निर्माण कार्यों एवं नागरिक केन्द्रित सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिला मुख्यालय मुंगेली के दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला भवन के प्राथमिक विभाग के कक्षों, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, स्टाॅफ कक्ष, कम्प्यूटर लैब एवं केमेस्ट्री लैब आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने शाला में पूर्ण कवरेज के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की संख्या को बढ़ाने एवं मंच के सामने स्थित खाली स्थल का सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के प्राचार्य डाॅ. आई. पी. यादव को निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिले। वे भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर भावी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। इसके लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल की स्थापना की गई है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय उपस्थित थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …