पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के दिए निर्देश
मुंगेली- कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएं। लंबित राजस्व प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण निर्धारित समय सीमा में करें। कलेक्टर डॉ सिंह आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुंगेली अनुविभाग के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने पटवारी प्रतिवेदन, आधार प्रविष्टि, नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, आय, जाति, निवास, डायवर्सन, किसान-किताब, डिजिटल हस्ताक्षर, फौती आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरण के निराकरण एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक करें। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली अमित कुमार सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।