Breaking News

ड्रग डिस्पोज़ल समिति बिलासपुर रेंज द्वारा किया गया गाँजा व कफ सिरप का नष्टीकरण

पी बेनेट 7389105897

ड्रग डिस्पोज़ल समिति बिलासपुर रेंज द्वारा किया गया गाँजा व कफ सिरप का नष्टीकरण

बिलासपुर व रायगढ़ ज़िले के कुल 99 प्रकरणो में 19 क्विंटल 48 किलो  325 ग्राम गाँजा एवं 413 नग कफ सिरप का हुआ नष्टीकरण

सृजन स्टील प्रा. लिमि. सिलपहरी, ज़िला बिलासपुर के खुले भट्ठी में किया गया गाँजा नष्टीकरण

विगत 1 वर्ष में  रतन लाल डांगी ,पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर की अध्यक्षता में कुल 84 क्विंटल गाँजा एवं 7657 नग कफ सिरप का किया गया नष्टीकरण

 बिलासपुर -मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिनके द्वारा बिलासपुर व रायगढ़ ज़िले के नष्टीकरण योग्य कुल 99 प्रकरणो में धारा 20-B NDPS Act में जप्त मादक पदार्थ(गाँजा) मात्रा कुल 19 क्विंटल 48 किलो  325 ग्राम गाँजा एवं 413 नग कफ सिरप के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष श्री रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, सदस्य श्रीमती पारुल माथुर उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर श्री महेश प्रसाद मिश्रा एवं पंचों की उपस्थिति में दिनांक 11.06.22 को सृजन स्टील प्रा. लिमि. सिलपहरी, ज़िला बिलासपुर के खुले भट्ठी में विधिवत जलाकर की गयी।

विगत एक वर्ष में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी की अध्यक्षता में बिलासपुर रेंज के ज़िलों में कुल 418 प्रकरणों में जप्त 84 क्विंटल गाँजा एवं 7657 नग कफ सिरप का नष्टीकरण किया गया है। समिति द्वारा गांजा नष्टीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …