Breaking News

परियोजना शाखा तखतपुर की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

 

पी बेनेट 7389105897

परियोजना शाखा तखतपुर की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

तखतपुर– छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 की परियोजना शाखा तखतपुर की बैठक संपन्न हुई जिसमें तखतपुर के सभी सेक्टर से डेढ़ सौ कार्यकर्ता एवं सहायिका बैठक में शामिल हुई| बैठक में 6 जुलाई को होने वाले जिला स्तरीय हड़ताल धरना रैली के संबंध में चर्चा हुई एवं जोर शोर से इस हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया ,बैठक में तीन प्रमुख मुद्दे रहे पहला संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए दायित्व को ज्यादा से ज्यादा सदस्यों में बांटा गया ,सभी सदस्य इसके लिए तैयार मिले |दूसरा अधिकतर कार्यकर्ता उपस्थित नहीं हो पाती हैं

जिसके कारण सहायिका को जिम्मेदारी देने की बात कही| तीसरा समय पर राज्य का अंशदान वाला मानदेय ना मिल पाने के लिए परियोजना में लिखित देने को कहा गया जिस पर सभी सदस्यों ने हामी भरी ,कई महीनों से राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले अंशदान की आपूर्ति कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नहीं हो पा रही है जिसके लिए प्रति मासिक बैठक में सुपरवाइजर को पत्र प्रेषित करने एवं पावती लेने के लिए कहा गया जिसमें सभी सदस्यों ने हामी भरी |तखतपुर परियोजना में सेक्टर तखतपुर शहरी की दिवंगत बहन शमां बानो की पुत्री को कार्यकर्ता पद पर लेने के लिए  परियोजना अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के लिए एक स्वर से निर्णय लिया | हमारे बीच की ममता सिंह बहन के यहां पुश्तैनी जेवर एवं बड़ी राशि चोरी हो जाने के कारण काफी दिक्कतों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है उसके लिए भी एएसआई तखतपुर श्री शर्मा जी से मिलकर त्वरित न्याय एवं कार्यवाही का निवेदन किया गया |2006 से 2014 तक काम कर चुकी मधु देवांगन जिनको वर्ष 2014 से पदच्यूत कर दिया गया है उनके लिए भी कानूनी लड़ाइयां एवं परियोजना में आवेदन देने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस प्रकार तखतपुर परियोजना की संगठनात्मक बैठक सार्थक एवं सराहनीय रही बहुत ज्यादा संख्या में उपस्थिति दिखाकर बहनों द्वारा चट्टानी एकता का परिचय दिया और पूरे जोश एवं ऊर्जा के साथ 6जुलाई की जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का नारेबाजी के साथ निर्णय लिया इस प्रकार यह बैठक पूर्णतः सफल रही|

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …