पी बेनेट 7389105897
सीएनआई चर्च तखतपुर का पास्ट्रेट कमेटी भंग, बनाया जायेगा एडहॉक कमेटी
तखतपुर :- सीएनआई चर्च तखतपुर में 19/06/2022 को आम सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान एजेंडे वार चर्चा की गई, जब कमेटी निवार्चन की बात आई तो कुछ बातों पर सहमति नही बनी , जिनके कारण चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई तथा 3/07/2022 की तारीख निर्धारित किया गया ,निर्धारित समयानुसार पुनः तीन जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पुरी की पर चुनाव नतीजा से असंतुष्ट होने के कारण कलीसिया के मेम्बरों ने पुनर्मतगणना की अपील किया गया बिसप के आदेशानुसार दो लोगो की टीम भेजी गयी थी चर्च कमेटी के चुनाव के समय एक सौ चालीस मत पत्रो की गिनती की गयी थी परंतु पुनर्मतगणना के समय सिर्फ़ एक सौ तीस मत पत्र पाये गये , 10 मत पत्र गायब रहा इस विषय की शिकायत करने पर दिनॉंक 12/7/2022 को शाम तीन बजे बिशप छत्तीसगढ़ डायेसिस राइट रेव्ह अजय उमेश जेम्स का आगमन तखतपुर सी एन आई चर्च मे चर्च कमेटी के चुनाव के संबंध मे हुआ चूकि चर्च कमेटी के चुनाव मे मतदान के पश्चात पुनर्मतगणना का आवेदन दिया गया था ,और पुनर्मतगणना के लिए दो लोगो कमिटी बनाई गई थी,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिशप ने स्वयं सीएनआई चर्च तखतपुर आकर मेम्बरों व पादरी आशीष वानी के उपस्थिति में जांच की और शिकायत को सही पाया और उनके द्वारा जॉंच कमेटी बिठा दी गयी और चुनाव को निरस्त कर दिया गया है ,और 6 माह के लिए एडहॉक कमेटी के निर्माण का निर्णय लिया गया है।