जिला स्तरीय एक दिवसीय दिव्यांग बच्चो और सहपाठी साथियों (Peer Group Sensitization)) को बीआरसी भवन मुंगेली में प्रशिक्षण आयोजित

पी बेनेट 7389105897

 मुंगेली-जिला स्तरीय एक दिवसीय दिव्यांग बच्चो और सहपाठी साथियों (Peer Group Sensitization))  को बीआरसी भवन मुंगेली में प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे  जिला कार्यक्रम समन्वयक  अशोक कुमार कश्यप  एवं  तीनों विकासखंड के बीआरपी श्रीमती प्रिया यादव  संजीव सक्सेना  रवि प्रसाद लहरें उपस्थित होकर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया l  कश्यप  सर के द्वारा एवं आए हुए पालको एवं माताओं के साथ  मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l  जिला कार्यक्रम समन्वयक  कश्यप  सर के द्वारा उपस्थित सभी पालकों, दिव्यांग बच्चों एवं उनके सभी साथियों को आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उपस्थित  होने लिए बहुत-बहुत बधाई दिया गया और कहा गया कि हमारे जो दिव्यांग बच्चे हैं उनके साथ में पढ़ने वाले जो बच्चे हैं उसको किस प्रकार अपने साथियों के साथ समन्वय बनाकर  शिक्षा स्तर को कैसे आगे बढ़ाना है? साथ ही आए हुए पालकों माताओं को अपने बच्चों को इस प्रकार शाला स्तर  में  अपने कर्तव्यों का निर्वहन हमें कैसी  करना चाहिए इस पर विचार रखे  साथ ही। प्रशिक्षण में उपस्थित  मास्टर ट्रेनर को बहुत-बहुत बधाई दिया गया और कहा गया कि कहीं ना कहीं यह कार्यक्रम हम सबके लिए अपने मंजिल को प्राप्त करने के लिए जो हमारी सोच है ,वह सोच साकार  होगा।

मास्टर ट्रेनर्स प्रिया यादव  के द्वारा बताया गया कि बच्चों को हम खेल खेल के माध्यम से शाला  में और घर में हम किस प्रकार उस बच्चे को पढ़ाते हैं l यदि घर में भी हमारे दिव्यांग बच्चे हैं या उनके सहपाठी साथी हैं उनको किस प्रकार का  खेल  है जो साथ साथ खेलाजाना है -जिसमें प्रमुख रुप से खुर्शी दौड़ और अन्य गतिविधियों कराया । बीआरपी संजीव सक्सेना के द्वारा भी साइन लैंग्वेज से जो श्रवण बाधित बच्चे हैं मूकबधिर बच्चे हैं उनको हम किस प्रकार शाला  में साइंस के माध्यम से उनको शिक्षा देने की विधियों को बताया गया साथ ही उन्होंने भी विस्तार पूर्वक बच्चों को गिनती,   ए से जेड तक की  पढ़ाने की विधि विस्तार पूर्वक बताएं गए बीआरपी रवि लहरे के द्वारा उपस्थित सभी बालकों को माताओं को और दिव्यांग बच्चे सहपाठियों को कहा गए कि अपने बच्चे के जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त करना है ?एक माता का एक पालक का कैसी सोच होनी चाहिए उस सोच को साकार करने के लिए हम को कैसे मेहनत करना है और समय के साथ जो हमारी माताएं हैं हमारे बच्चे हैं यदि समय को ध्यान में रखकर चलते हैं वही जीवन की सफलता की ऊंचाई को प्राप्त करते हैं पूरे जीवन जो होता है हमेशा कठिनाइयों से प्रेरित होता है और हमें अपने हौसला को बुलंद रख कर कोई काम करें तो हमें जरुर सफलता प्राप्त होगी, इस प्रकार पूरी विस्तार पूर्वक दिव्यांग बच्चों की देखभाल कैसे हमको करना है, एक दिव्यांग बच्चों के प्रति उनके सहपाठी का कैसे व्यवहार होनी चाहिए, माता-पिता का व्यवहार कैसे होनी चाहिए उस पर विस्तार पूर्वक अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया ।

कार्यक्रम का संचालन बीआरपी  रवि लहरे लोरमी के द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम समन्वयक ( समावेशी शिक्षा) अशोक कश्यप  के द्वारा किया गया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …