ब्यूरो रिपोर्ट
नपा बरेला,जरहागांव में नामांकन वापसी ,चुनाव चिन्ह का प्रकाशन
नगरपंचायत बरेला में रहेगा त्रिकोणीय मुकाबला
मुंगेली. नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन स्तर से कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में नामांकन भरने से लेकर नाम वापसी चुनाव चिन्ह का प्रकाशन सौहाद्र वातारण में किया गया।
नगर पंचायत जरहागांव के तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम पार्वती पटेल, सहायक रिटेनिंग ऑफिसर तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार, सीएमओ सुरेश कुमार गुप्ता ने सभी आवश्यक दस्तावेज जांच उपरांत नामांकन लेना, स्कूटनी,तथा नाम वापसी के प्रक्रिया को प्रत्याशियों के समक्ष पूरी की गई ,इस दौरान चुनाव चिन्ह आबंटन के साथ परिचय पत्र वितरण किया गया।
एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि नगर पंचायत जरहागांव में कुल 15 वार्ड है ।पार्षद पद हेतु 48 नामांकन जमा किया गया था। जिनमें से निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड 2 से सरिता साहू,वार्ड 5 कृष्णा जायसवाल, वार्ड 12 से रमेश घृतलहरे,वार्ड 14 से रामफल कश्यप ने नाम वापसी लें ली ।पार्षद पद के लिए कुल44 प्रत्याशी रहेंगे वहीं अध्यक्ष पद प्रत्याशी कांग्रेस से सत्यवती रामचंद्र साहू ,भाजपा से रुपाली वेदप्रकाश तथा निर्दलीय प्रत्याशी खोजी राम साहू की पत्नी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर रहेंगे।
इसी तरह नगर पंचायत बरेला में त्रिकोणीय मुकाबला से चुनाव रोमांचक होने की खबर मिल रही है। नगर पंचायत बरेला का नामांकन फॉम नवीन हाईस्कूल भवन में जमा लिया गया ।उक्त कार्य के रिटर्निंग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नायाब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव,सीएमओ चंद्र भूषण बांधे के उपस्थिति में शासन के निर्देशानुसार नामांकन फॉम जमा करना, स्कूटनी, नाम वापसी,चुनाव चिन्ह आबंटन ,परिचय पत्र वितरण प्रक्रिया समस्त प्रत्याशियों के समक्ष की गई। डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने बताया कि नगर पंचायत बरेला के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से नरेश पटेल,कांग्रेस से जीवराखन पटेल तथा निर्दलीय से कृष्णा कुमार यादव मैदान पर है ,वहीं पार्षद पद हेतु कुल 42 नामांकन जमा किया गया था जिनमें से बलदाऊ प्रसाद गुप्ता,सुशील पटेल, रूखमणि कुमार यादव, कृष्णा यादव ने नाम वापसी ले लिए इस तरह से कुल 38 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है। रिटर्निंग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज , एसडीएम पार्वती पटेल ने समस्त प्रत्याशियों को शासन के गाइडलाइन एवं निर्वाचन नियम एवं शर्ते तथा आवश्यक दिशानिर्देश के साथ निर्वाचन नियमावली के अधीन कार्य कर चुनाव को शांति पूर्ण चुनाव संपादन करें निर्देश दिया इस दौरान समस्त प्रत्याशियों की उपस्थिति रही।
कृष्ण कुमार यादव ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव कांग्रेस पार्टी से जुड़कर विधान सभा ,लोक सभा जैसे अनेक चुनाव में पार्टी के लिए तन मन से सेवा किया था। पूर्व में उपसरपंच उसके बाद सरपंच के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे रही थी । उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद हेतु टिकट की मांग की थी।पर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया इनसे रुष्ठ होकर पार्टी को इस्तीफा देकर निर्दलीय मैदान पर उतरा है।