पी बेनेट 7389105897
कलेक्टर जनदर्शन में जन समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण, 06 हितग्राहियों का तत्काल बना राशन कार्ड
मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने दूर दराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से कई आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया और आवेदकों को तत्काल राहत पहुंचाई गई। जनदर्शन के दौरान 06 आवेदकों ने नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसका जिला खाद्य अधिकारी द्वारा मौके पर ही जांच एवं परीक्षण किया गया और आवेदकों को पात्रतानुसार तत्काल राशन कार्ड प्रदान किया गया। इनमें ग्राम जल्ली के गुड्डी मंगेशकर, ग्राम रोहरा खुर्द के हेमलता टोंडे, ग्राम कोसमतरा के दिव्यांजन शिवकुमार साहू, ग्राम रतियापारा के बिरीज बाई और ग्राम कलमीडीह के फूलबाई और लक्ष्मीन यादव शामिल है। जनदर्शन में आवेदकों ने स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, जमीन का सीमांकन और रिकॉर्ड दुरुस्त कराने, विभिन्न निर्माण कार्य, अतिक्रमण हटाने सहित अनेक आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्रीमती मेनका प्रधान, खाद्यधिकारी डी के बग्गा उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कलेक्टर जनदर्शन में जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
इससे जनदर्शन में अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले आवेदकों की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। आवेदक उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। वहीं समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर आवेदक खुशी-खुशी जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
ISB24NEWS Online News Portal

