पी बेनेट 7389195897
गरबा महोत्सव में शामिल हुए जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली / जिले के नगर पालिका स्कूल में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली के द्वारा आयोजित भव्य “गरबा महोत्सव” के समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई और माँ दुर्गा की आशीर्वाद प्राप्त कर पुरस्कार वितरण कर नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान आयोजन समिति को भव्य गरबा महोत्सव 20 वा साल की शानदार आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया। गरबा नृत्य को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहीं। देवी गीतों की धुन पर महिलाएं देर रात तक थिरकती रहीं। कार्यक्रम के अंतिम दिन गरबा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले लोगों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी सहित समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।